उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में जाकर मॉडल ने लगाए ठुमके बनाया वीडियो

सफेद रंग की साड़ी में मॉडल नंदिनी ने ऐसे लगाए ठुमके, यूजर्स बोले – मंदाकिनी भी फेल है!

मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर में डांस करती हुई एक मॉडल का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मॉडल हिंदी गानों पर डांस करती नजर आ रही है. वीडियो सामने आने के बाद अब मंदिर प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं कि उसने लड़की को ऐसा करने से रोका क्यों नहीं.

जमकर डांस कर रही लड़की

वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की मंदिर के बाहर हिंदी गानों पर जमकर डांस कर रही है और लोग आ-जा रहे हैं. ये लड़की मंदिर परिसर में घूम रही है और कैमरे से इसकी रिकॉर्डिंग भी हो रही है. यानि उसके साथ यहां कोई और भी था. लेकिन किसी भी शख्स ने इन्हें डांस और रिकॉर्डिंग करने से इन्हें रोका नहीं.

बताया जा रहा है कि ये वीडियो 3 सितंबर का है. जो लड़की इसमें नजर आ रही है उसका नाम नंदिनी कौर बताया जा रहा है और वह मुंबई में मॉडल के तौर पर काम करती है. मॉडल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था लेकिन विवाद बढ़ता देख इसे हटा लिया.

The post उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में जाकर मॉडल ने लगाए ठुमके बनाया वीडियो appeared first on Nohar Patrika - #No.1 Hindi Website.



from Nohar Patrika – #No.1 Hindi Website https://ift.tt/2MoP7nI

0 Komentar

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel